अबतक आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी 419 शिकायतें सी-विजिल के माध्यम से दर्ज कराई गई है.

ranchi@inext.co.in
RANCHI: एल खियांग्ते, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने मंगलवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है. इस संदर्भ में पूरे राज्यज्में अबतक आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी 419 शिकायतें सी-विजिल के माध्यम से दर्ज कराई गई है. इनमें एआरओ- आरओ द्वारा पाए गए सही मामलों की संख्या 139 है, जबकि उनके स्तर पर ही 124 शिकायतों को ड्रॉप कर दिया गया. इसके अलावा डीसीसी के स्तर पर 155 मामलों को ड्रॉप किया जा चुका है.

रांची से सबसे ज्यादा शिकायतें
खियांग्ते ने बताया कि सी.विजिल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे च्यच्दा शिकायतें रांची जिले से दर्ज कराई गई. यहां से 96 शिकायतें दर्ज कराई गई. इसके अलावा बोकारो से 10, चतरा से 4, देवघर से 16, धनबाद से 39, दुमका से 15, पूर्वी सिंहभूम से 36, गढ़वा से 10, गिरिडीह से 25, गोड्डा से 16, गुमला से 10, हजारीबाग से 29, जामताड़ा से 17, खूंटी से 10, कोडरमा से 12, लातेहार से 9, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 14, पलामू से 22, रामगढ़ से 2,साहेबगंज से 3, सरायकेला खरसावां से 8, सिमडेगा से 6 और पश्चिमी सिंहभूम से 5 शिकायतें सी-विजिल पर दर्ज कराई गई है.

हजारीबाग जिले में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज
श्री खियांग्ते ने बताया कि निर्वाचन प्रक्त्रिया के दौरान आचार संहिता उल्लंगघ के मामले में कुल 41 एफआईआर अबतक दर्ज हो चुके है. इसमें हजारीबाग जिले में 9, चतरा में 3, सरायकेला-खरसांवा में 2, रांची में 6, देवघर में 2, पलामू में 2, गढ़वा में 4, पाकुड़ में 1, पूर्वी सिंहभूम में 2, बोकारो में 8, गोड्डा में 1 और गुमला में 1 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Posted By: Prabhat Gopal Jha