बहरीन में फंसे चार सौ भारतीय कामगार
इंटरनेशनल कंपनी का अत्याचारवाराणसी व आसपास के जिलों से बेहतर भविष्य की तलाश में बहरीन गए करीब चार सौ कामगार वहां एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में फंसे हुए हैं. उन्हें पिछले कई महीनों से पूरा वेतन नहीं मिला है. यही नहीं, विरोध करने पर उन्हें पुलिस से पिटवाया जाता है. शुक्रवार रात बहरीन से फोन पर दुखड़ा सुनाते हुए एक कामगार ने कहा, हम यहां अंबातुर गारमेंट इंटरनेशनल कंपनी में काम करते हैं. फैक्ट्री के बाहर निकलने की इजाजत नहींपिछले कई महीनों से हमें पूरी पगार नहीं मिल रही है. हमें फैक्ट्री से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. विरोध करने पर मालिक पुलिस बुला लेता है. शुक्रवार को भी फैक्ट्री में पुलिस आई और हमारे आधा दर्जन साथियों को उठा ले गई. इससे पहले पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों पर डंडे भी बरसाए.