कहते हैं कि अगर स्‍वास्‍थ्‍य खराब है तो उसका असर आपके चेहरे और बालों पर भी पड़ता है। कई रोग ऐसे होते हैं जिनका अंदाजा बालों को देखकर ही लग जाता है। हालांकि पूरी तरह से पुष्‍टि तो चेकअप के बाद ही होती है लेकिन अगर बालों में दिखें ये चार चीजें तो समझ जाइए आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाला है असर...



2. रूखे-सूखें बाल :- जिन लोगों के बाल काफी रूखे-सूखे हैं। ऐसे लोगों को थॉयराइड होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि एक साधारण ब्लड-टेस्ट के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है।

4. काफी पतले बाल :- अगर आपके बाल पतले हो गए हैं तो समझ लीजिए आपकी डाइट में प्रोटीन और ऑयरन की कमी है। ऐसे में आपको दालें और हरी सब्जियां ज्यादा खानी चाहिए।

Health News inextlive from Health Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari