जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में लश्कर और मुजाहिदीन के मारे गए 5 आतंकी, सुरक्षाबलों काे मिली बड़ी उपलब्धि
श्रीनगर (एएनआई)। Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पर सुरक्षाबलों द्वारा अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सहित कुल पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक (IGP) कश्मीर, विजय कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में 24 घंटे में कुल पांच आतंकवादी मारे गए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा हमें कल रात कुलगाम और पुलवामा दो जगह पर आंतकवादियों के होने की जानकारी मिली थी। कुलगाम से हमें सूचना मिली थी कि लश्कर के दो आतंकवादी एनएच पर हमला करने जा रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया
इसके बाद सेना और कुलगाम पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं पुलवामा में भी एक गांव में दो आतंकवादी थे। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने घेराबंदी कर आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा। वे नहीं माने और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद कार्रवाई में आतंकी मारे गए। वे स्थानीय आतंकी थे और लश्कर से जुड़े थे। हंदवाड़ा में भी एक आतंकी मारा गया। इस तरह से 24 घंटे में कुल पांच आतंकवादी मारे गए।
आतंकी बुरहान वानी की तरह था खतरनाक मेहराजुद्दीन हलवाईजम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई, जो बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस ने कहा कि मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबियाद उत्तरी कश्मीर में कई सालों से सक्रिय था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। वह आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करता था और धन जुटाता था। मेहराजुद्दीन हलवाई भी कुख्यात आतंकी बुरहान वानी की तरह ही खतरनाक था।