अपनी कमाई का पैसा कहां और कैसे इनवेस्‍ट किया जाए यह एक आम सवाल है। हर कोई एक ऐसे माध्‍यम की तलाश में रहता है जिसमें उनका पैसा सुरक्षित रहे और मुसीबत आने पर काम भी आए। हालांकि इसके लिए कई कंपनियां एडवरटाइजमेंट के जरिए कस्‍टमर्स को आकर्षित करती हैं। वहीं अगर घर बैठे इनवेस्‍टमेंट प्‍लॉन चाहते हैं तो इन चार एप्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं आप....


1. Gullak :-स्मार्ट सेविंग्स का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप खर्चे पर हरसमय नजर रखें। गुल्लक एप अन्य एक्सपेंस मैनेजर्स से अलग है। यह आपके ट्रांजैक्शन, विथड्रॉल, डिपोजिट्स, शॉपिंग, पेडिंग बिल्स और पेयमेंट आदि के टेक्स्ट मैसेजस का विश्लेषण करता है। जिसके बाद एक एकसपेंस रिपोर्ट तैयार करता है। इस गुल्लक एप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है, यह यूजर्स को एक्सपेंसेज की नई कैटेगरी बनाने या एडिट करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही इसमें मैनुअली कैश ट्रांजैक्शन भी एड किया गया है। यह फ्री एप है जोकि एंड्रायड, ब्लैकबेरी, विंडोज और आईओएस पर उपलब्ध है।2. ForexHero :-
फोरेक्सहीरो एप फाइनेंस की जानकारी देता है। अगर कोई यूजर्स फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग में इंट्रेस्ट रखता है तो यह एप उसकी काफी मदद कर सकता है। यह एप आपको सबसे पहले ऑनलाइन फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग के बारे में समझाएगा और सिखाएगा। इसके बाद नेक्स्ट लेवल में यह आपके स्किल्स की जांच-परख करेगा। जिसमें कि यह भी बताया जाएगा कि करेंसी ट्रेडिंग के दौरान कौन-कौन सी कॉमन मिस्टेक्स हो जाती हैं। वैसे यह एक तरह का गेम है, जो आपकी इनवेस्टमेंट स्किल्स को बढ़ा देगा। यह भी फ्री एप है, जो एंड्रायड और आईओएस पर उपलब्ध है।3. FundsIndia :-


अगर आपका फंड्सइंडिया में एकाउंट है, तो इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स फोन से ही इनवेस्टिंग शुरु कर सकते हैं। यह एप आपको एक पर्सनल डैशबोर्ड उपलब्ध करवाता है, जोकि म्यूचुअल फंड, स्टॉक, फिक्स्ड डिपोजिट और गोल्ड पर्चेसिंग से रिलेटेड है। यह भी एक फ्री एप है, जो सिर्फ एंड्रायड पर उपलब्ध होता है।4. Investing.com :-अगर आप कभी-कभार वाले स्टॉक प्लेयर हैं या फिर दलाल स्ट्रीट के बारे में हर समय जानकारी पाना चाहते हैं, तो Investing.com एप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मार्केट न्यूज से रिलेटेड अपडेट भी मिलते रहेंगे।inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari