लीबिया के विपक्षी नेता पर 4,00000 डॉलर का इनाम
लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी ने घोषणा की है कि वह विपक्ष के नेता को पकड़ने वाले शख्स को चार लाख डॉलर से ज्यादा का इनाम देंगे।
लीबिया के एक टेलीविजन चैनल के मुताबिक गद्दाफी ने पूर्व कानून मंत्री मुस्तफा अब्दुल जलील को पकड़ने वाले व्यक्ति को पांच लाख दीनार (4,10,900 डॉलर) का इनाम देने का प्रस्ताव दिया है।गद्दाफी ने कहा, "जो व्यक्ति विदेशी जासूस अब्दुल जलील को पकड़कर सरकार को सौंपेगा उसे यह इनाम दिया जाएगा और गिरफ्तारी के लिए जलील के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को दो लाख लीबियाई दीनार (1,64,300 डॉलर) का इनाम दिया जाएगा।"मिस्र और ट्यूनीशिया में जनआंदोलन के बाद लीबिया में मुअम्मार गद्दाफी के 41 साल से जारी शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था।अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक लीबिया में चल रहे संघर्ष में अब तक करीब 6,000 लोग मारे गए हैं वहीं संयुक्त राष्ट्र ने यह संख्या 1,000 से 2,000 के बीच बताई है।