पाकिस्तान के कराची शहर में भारत विरोधी रैली में हुए ग्रेनेड हमले में करीब 39 लोग घायल हो गए। घटना की जांच की जा रही है। वहीं प्रतिबंधित संगठन सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी SRA ने सोशल मीडिया के जरिए से हमले की जिम्मेदारी ली।


कराची (एएनआई)। पाकिस्तान में बुधवार शाम को भारत विरोधी एक रैली में ग्रेनेड हमला हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा इस हमले में करीब 39 लोग घायल हो गए हैं। सभी को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। यह रैली पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत के कदम के विरोध में आयोजित की जा रही थी। इसका आयोजन जमात-ए-इस्लामी (जेआई) द्वारा किया गया था। इस घटना को लेकर एक जेआई प्रवक्ता ने डॉन के हवाले से कहा कि जब जमात-ए-इस्लामी की इस रैली का मेन ट्रक गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र से गुजरा उसी समय दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने रैली में एक ग्रेनेड फेंका और मौके से फरार हो गए। SRA ने ली हमले की जिम्मेदारी
वहीं इस घटना को लेकर सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरान यूसुफ ने कहा कि इस ग्रेनेड हमले में करीब 39 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल किसी की माैत की सूचना नही है। पांच घायलों को पहले अल मुस्तफा अस्पताल, सात को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी), 11 को आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल और 10 को लियाकत नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों को हल्की चोेंटे आई थीं उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। प्रतिबंधित संगठन सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (SRA) ने सोशल मीडिया के जरिए से हमले की जिम्मेदारी ली। वहीं इस पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra