इंडिया की सबसे बड़ी कार मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी की सियाज कारों में कुछ गड़बडि़यां सामने आई हैं. इसके बाद कंपनी ने इन गड़बडि़यों को ध्‍यान में रखते हुये 3796 सियाज कारों को वापस मंगाने की घोषणा की है.

क्लच में आई खराबी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक सर्विस कैंपेन को आयोजित करेगी. इसके तहत इस कार के क्लच में आई सभी खराबियों को कंपनी बदलना चाहती है. आपको बता दें कि जिन सियाज कारों में यह बदलाव किया जायेगा वे 7 नवंबर 2014 तक की हैं. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि हमने अपने कस्टमर्स को गुड सर्विस देने का वादा किया है, इसके लिये हमे उनकी कारों में आई गड़बड़ी को दूर कर लेंगे. हालांकि डीलरों ने इन कस्टमर्स से बात करना शुरु कर दिया है.
कैसे होंगी रिकॉल
कंपनी के अनुसार 3796 सियाज कारों में आई खराबी को दूर करने के लिये कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा. यह सभी कस्टमर्स के लिये फ्री होगा. जिन कस्टमर्स की कारों में दिक्कत हैं, वे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रिकॉल स्कैनर पर मैच करवा लें. सभी सियाज कस्टमर्स को इसमें अपनी गाड़ी का 14 डिजिट का चेसिस नंबर एड करना होगा. इसके बाद जब उनके गाड़ी का नंबर मैच कर जायेगा, तो वेबसाइट पर आपके नजदीकी डीलर का पता मिल जायेगा. जिसके बाद वहां से आप अपनी कार को वापस भेज सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari