एक ओर जहां पूरी दुनिया नये साल के जश्‍न में डूबी है तो वहीं चीन में नया साल मातम लेकर आया है. खबरों की मानें तो चीन के शंघाई शहर में एक उत्‍सव के दौरान भगदड़ मचने से 35 लोगों की मौत हो गई है.

नये साल का था उत्सव
नए साल का जश्न चीन के सबसे बड़े शहर बीजिंग में मातम लेकर आया. नए साल के जश्न के दौरान यहां मची भगदड़ में 35 लोग दबकर मर गए और 42 अन्य जख्मी हैं. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह हादसा शंघाई के हुआंग्पू जिले में चेन्यी स्क्वेयर पर हुआ. शंघाई प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि घटना स्थानीय समयानुसार रात 11:35 बजे हुई थी. वहीं बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर स्टूडेंट हैं. अधिकारियों का कहना है कि आयोजन स्थल पर अनुमान से अधिक भीड़ जमा हो गई थी, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई.  
दर्दनाक तस्वीरें हुईं वायरल
जांच अधिकारियों का कहना है कि, अभी तक भीड़ के इस दबाव और लोगों की मौत के सही कारणों का पता नहीं चला है. वहीं सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में लोगों को सड़क पर बदहवास हालत में दिखाया गया है. तस्वीरों से लगता है कि बड़ी तादाद में लोग नदी के किनारे इकट्ठे हुए थे, जिसे बंद कहा जाता है. सोशल मीडिया साइट सिना वीबो पर एक यूजर ने लिखा कि वहां इतनी बड़ी तादाद में लोग जमा थे कि आप भीड़ में दबे हुए थे, इधर उधर नहीं हिल सकते थे और केवल भीड़ के साथ ही हिलडुल सकते थे.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari