हिंद महासागर में दिखे विमान के संभावित 300 मलबे
ये टुकड़े 24 मार्च को थाईलैंड के पहले पृथ्वी निरीक्षण उपग्रह 'थाईचोटी' की ओर से ली गई ताजा तस्वीरों में दिखाए गए हैं.एक दिन पहले ही 23 मार्च को फ्रांस की एयरबस सैटेलाइट की ओर से जारी की गई तस्वीरों में विमान के संभावित नए 122 टुकड़ों की पहचान की गई थी.मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच370 आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ा था. उड़ान भरने के कुछ ही घंटे बाद यह ग़ायब हो गया था. इस विमान में कुल 239 यात्री सवार थे.खराब मौसमलापता विमान एमएच370 के लिए जोर शोर से चल रहे तलाशी अभियान के दौरान हिंद महासागर से अब तक कोई मलबा नहीं मिला है.
कुआलालंपुर में बीबीसी के पॉल एड्मस का कहना है कि ताज़ा तस्वीरें परिस्थितिजन्य सबूत का हिस्सा है. ये इस बात की ओर इशारा करती है कि हिंद महासागर के इसी दुर्गम हिस्से में विमान एमएच 370 का अंत हो गया.थाईलैंड के पहले पृथ्वी निरीक्षण उपग्रह 'थाईचोटी' की शुरुआत साल 2008 में हुई थी.