सबके सामने ले उड़ा 300 करोड़ के जेवरात, 'पिंक पैंथर' पर शक
चल रही थी अस्थाई प्रदर्शनीफ्रांसीसी अधिकारियों के मुताबिक लूट की यह घटना सोमवार को फ्रेंच रिविएरा के मशहूर पांच सितारा होटल काल्टन इंटरकॉन्टिनेंटल में हुई. होटल में इजरायल के जाने-माने करोड़पति व्यवसायी लेव लेविव की लेविव डायमंड हाउस के गहनों की अस्थायी प्रदर्शनी चल रही थी. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि चोरी दोपहर में हुई है. हालांकि उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की जिसमें कहा गया कि चोर एक बंदूकधारी था, जो जेवरात से भरे सूटकेस के साथ आराम से होटल के बाहर निकल गया. उसने हाथ में दस्ताना और नकाब पहन रखा था. प्रवक्ता ने कहा कि यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कुछ भी पता नहीं चल सका. वार्षिक फिल्म महोत्सव के लिए मशहूर कान में गत मई में महोत्सव के दौरान पांच करोड़ रुपये के आभूषण चोरी हो गए थे.कुछ आभूषणों चोर जेल से फरार
एक अपराध विशेषज्ञ ने कहा है कि हाल ही में ‘पिंक पैंथर’ गिरोह के सदस्यों के जेल से फरार होने के बाद यह घटना घटी है, जो कीमती आभूषणों की चोरी को अंजाम देता है. गौरतलब है कि 1955 में आई अल्फ्रेड हिचकॉक की प्रसिद्ध फिल्म ‘टू कैच ए थीफ’ को इसी होटल में फिल्माया गया था जिसमें कैरी ग्रांट ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म रिविएरा में गहनों की चोरी करने वाले चोर पर आधारित थी. इस चोरी को भी इसी फिल्म के अंदाज में अंजाम दिया गया.पहले भी हो चुकी है चोरीइससे पहले अगस्त, 1994 में इसी होटल से चोर करीब तीन करोड़ पौंड के गहने ले उड़े थे. जानकारों का कहना है कि यह होटल समुद्र तट के पास स्थित है और यहां निकलने के कई रास्ते हैं शायद यही वजह है कि चोर यहां से भागने में कामयाब हो जाते हैं. पुलिस ने बताया कि यह प्रदर्शनी अगस्त के आखिरी तक चलनी थी. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कितने जेवरात चोरी हुए हैं. मामले की जांच शुरू हो गई है.