30-Storey hotel in 15 days
अभी तक दुनिया चीन को सुपरपॉवर के तौर पर जानती है, लेकिन अब चीन अपने लिए ‘फास्टेस्ट बिल्डर’ का एक नया टाइटल क्लेम कर सकता है. चीन के इंजीनियर्स और बिल्डर्स ने कुछ ऐसा कर डाला है जो दुनिया के मशहूर बिल्डर्स और आर्किटेक्ट के लिए एक बड़ा चैलेंज बन सकता है. चीन में सिर्फ 15 दिनों के भीतर 30 मंजिल का एक आलीशान होटल तैयार हो गया है. ये होटल साउथ चीन में है और इसे बनाते समय किसी भी तरह की इंजरी किसी को नहीं आई.
- होटल के सारे कमरे साउंडप्रूफ और थर्मल-इंसुलेटेड हैं.
- चीन में पॉल्यूशन के बढ़ते लेवल को देखते हुए हर कमरे में एयर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है. - बिल्डिंग को बनाने वाले मजदूरों ने रात के 10 बजे तक ही काम किया.