सिर्फ 15 दिनों में ही चीन ने बना डाला 30 मंजिला होटल. 9 डेंसिटी का भूकंप भी सहने की capability.


अभी तक दुनिया चीन को सुपरपॉवर के तौर पर जानती है, लेकिन अब चीन अपने लिए ‘फास्टेस्ट बिल्डर’ का एक नया टाइटल क्लेम कर सकता है. चीन के इंजीनियर्स और बिल्डर्स ने कुछ ऐसा कर डाला है जो दुनिया के मशहूर बिल्डर्स और आर्किटेक्ट के लिए एक बड़ा चैलेंज बन सकता है. चीन में सिर्फ 15 दिनों के भीतर 30 मंजिल का एक आलीशान होटल तैयार हो गया है. ये होटल साउथ चीन में है और इसे बनाते समय किसी भी तरह की इंजरी किसी को नहीं आई. - ये बिल्डिंग 183,000 स्क्वॉयर फिट एरिया में फैली है. - इस बिल्डिंग का पूरा स्ट्रक्चर स्टील का है.- चाइना एकेडमी ऑफ बिल्डिंग रिसर्च के मुताबिक इस बिल्डिंग को इस तरह से तैयार किया है कि यह 9 डेंसिटी तक का भूकंप भी सह सकती है.


- होटल के सारे कमरे साउंडप्रूफ और थर्मल-इंसुलेटेड हैं.

- चीन में पॉल्यूशन के बढ़ते लेवल को देखते हुए हर कमरे में एयर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है. - बिल्डिंग को बनाने वाले मजदूरों ने रात के 10 बजे तक ही काम किया.

Posted By: Divyanshu Bhard