आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए


पाकिस्तान नहीं चाहता झगड़ापाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान में अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन आतंकी मारे गए. पाकिस्तान के अंगार काली गांव में मिरानशाह तहसील के पास हुए इस हमले में तीन आतंकी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. अमेरिका और तालिबान से झगड़ा नहीं चाहता पाक.भरोसा दिलाने के बाद हमला
पाकिस्तानी मीडिया से आई खबर में यह कहा गया है कि यह हमला उस समय हुआ जब तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता खाइबर पखतुनखवा ड्रोन हमला रोकने के लिए नाटो को आपूर्ति रोकने की मांग कर रहे थे. इससे कुछ दिन पहले भी 21 नवंबर को अमेरिकी ड्रोन हमले में हंगू जिले में कम से कम छह लोग मारे गए थे. यह हमला ऐसे समय हुआ जब पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने एक दिन पहले ही कहा था कि अमेरिका ने भरोसा दिलाया है कि वह पाकिस्तान पर अब ड्रोन हमला नहीं करेगा.Hindi news from International desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma