जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी ढेर कर दिए। ज्वाॅइंट ऑपरेशन अभी जारी है।


शोपियां (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मुनिहाल इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना के चिनार कोर ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में अब तक लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। ज्वाॅइंट ऑपरेशन अभी जारी है। इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने सूचित किया था कि जम्मू और कश्मीर के शोपियां के मुनिहाल इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।

आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी
इस दाैरान सुरक्षा बलों ने इलाके को चाैतरफा घेर कर लिया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कश्मीर आईजी विजय कुमार ने कहा था शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। मुठभेड़ स्थल पर दो और आतंकवादी फंसे हुए हैं। इससे पहले 16 मार्च को शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।

Posted By: Shweta Mishra