मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने के उद्देश्‍य से शुरू किए गया प्रोजेक्‍ट अब फाइनल राउंड में पहुंच गया है. इस प्रोजेक्‍ट के तहत 100 लोगों की लिस्‍ट तैयार की गई है जिसमें तीन भारतीय भी शामिल हैं. इन तीन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. फिलहाल ये तीनों भारतीय अब इस मिशन के अगले राउंड में पहुंच गए हैं. बताते चलें कि नीदरलैंड्स की गैर लाभकारी संगठन मार्स वन ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.

ऑनलाइन लिया गया इंटरव्यू
मार्स वन के मुख्य मेडिकल अधिकारी नॉबर्ट क्राफ्ट ने बताया कि 660 लोगों में से 100 लोगों का चयन किया गया. सभी के ऑनलाइन इंटरव्यू भी किए गए. हालांकि इसमें सबसे ज्यादा अमेरिका से आवेदक थे. लिस्ट के अनुसार अमेरिका से करीब 39 लोगों का आवेदन आया था. वहीं दुनियाभर से चयनित 100 लोगों की सूची में 50 पुरुष और 50 महिलाएं शामिल की गई हैं. जबकि यूरोप से 31, एशिया से 16 और सात-सात अफ्रीका और प्रशांत क्षेत्र से हैं. इंडिया की तरफ से फ्लोरिडा में डॉक्टरेट कर रहे तरनजीत सिंह (29), दुबई की रितिका सिंह (29) और केरल से श्रद्धा प्रसाद (19) का चयन हुआ है.

2 लाख लोगों ने किया था आवेदन

मंगल ग्रह की यात्रा के लिए दुनियाभर से दो लाख से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसमें से अब 100 का चयन हुआ है. पिछले साल हुए दूसरे राउंड में 44 भारतीयों का चयन हुआ था, जिसमें 27 पुरुष और 17 महिलाएं थीं. दरअसल यह मंगल मिशन अपने आप में काफी अलग है. प्रोजेक्ट के अनुसार, मंगल पर मानव कॉलोनी स्थापित की जाएगी जिसमें स्थायी तौर पर धरती से 40 लोगों को भेजा जाएगा. इस चयन प्रक्रिया के फाइनल में पहुंचे प्रतिभागियों को सात साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके बाद 2024 में मार्स वन पहली यात्रा में चार लोगों को मंगल ग्रह पर भेजेगी.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari