फिलीपींस में बीते 24 घंटों में भूकंप के तीन जबरदस्त झटके महसूस किये गए हैं। इससे अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 लोगों के घायल होने की सूचना है।


मनिला, फिलीपींस (एएनआई/रॉयटर्स)। फिलीपींस के उत्तरी इलाकों में पिछले 24 घंटों में भूकंप के तीन जबरदस्त झटके महसूस किये गए हैं। इससे अब तक आठ लोगों की जान चली गई है, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, फिलीपींस में भूकंप का पहला झटका शुक्रवार शाम इतबायत में महसूस किया गया था, उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। इसके बाद दूसरा झटका उसी इलाके में तीन घंटे बाद महसूस किया गया, उसकी तीव्रता 5.9 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। फिर, तीसरा झटका शनिवार को फिलीपींस के कई इलाकों में महसूस हुआ और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है।इंडोनेशिया में 7.3 मैग्नीट्यूड के भूकंप का कहर, एक की मौत और सैकड़ों घर तबाहलोगों की सहायता के लिए भेजी गई एक मेडिकल टीम
स्पुटनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों में कई बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप के बाद एक ऐतिहासिक चर्च और कुछ पुराने घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि, अभी तक सुनामी को लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने प्रभावित इलाकों में लोगों की सहायता के लिए मेडिकल और बचाव दल एक टीम को भेज दिया है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में घायलों को निकालने के लिए सेना भी हेलिकॉप्टर से तैनात है। आपदा एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद लगभग एक हजार लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुली जगहों पर इकट्ठा हो गए हैं।

Posted By: Mukul Kumar