अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए रविवार को पहली बार शपथ ग्रहण करेंगे. चीफ जस्टिस जॉन रॉबट्र्स उन्हें रविवार और सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ दिलाएंगे. रोनाल्ड रीगन के बाद ओबामा दो बार शपथ ग्रहण करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे.


सोमवार का कार्यक्रम राजधानी के वेस्ट फ्रंट मेंअमेरिकी संविधान ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए 20 जनवरी का दिन निश्चित किया है. अमेरिकी इतिहास पर नजर डाली जाए तो शपथ ग्रहण समारोह रविवार को नहीं किए जाते. रविवार को सभी अदालतें और सार्वजनिक संस्थान बंद रहते हैं. यही वजह है कि ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार को भी शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समिति ने बताया कि सोमवार का कार्यक्रम राजधानी के वेस्ट फ्रंट में होगा. शपथ ग्रहण के लिए ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपतियों अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर किंग द्वारा इस्तेमाल की गई बाइबल को चुना है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh