ओबामा का दो दिवसीय oath ceremony आज से
सोमवार का कार्यक्रम राजधानी के वेस्ट फ्रंट मेंअमेरिकी संविधान ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए 20 जनवरी का दिन निश्चित किया है. अमेरिकी इतिहास पर नजर डाली जाए तो शपथ ग्रहण समारोह रविवार को नहीं किए जाते. रविवार को सभी अदालतें और सार्वजनिक संस्थान बंद रहते हैं. यही वजह है कि ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार को भी शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समिति ने बताया कि सोमवार का कार्यक्रम राजधानी के वेस्ट फ्रंट में होगा. शपथ ग्रहण के लिए ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपतियों अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर किंग द्वारा इस्तेमाल की गई बाइबल को चुना है.