कर्नाटक बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के सेकेंड पीयूसी एग्‍जामिनेशन का रिजल्‍ट घोषित हो गया है. ये एग्‍जाम डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन बोर्ड ने आयोजित करवाया था.


रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंकर्नाटक बोर्ड के 2nd II PUC examination का रिजल्ट आज सुबह घोषित हो गया है. बोर्ड के एग्जाम 12 मार्च को शुरू हुए थे और 27 मार्च को खत्म हो गए थे. सूत्रों के अनुसार इस बोर्ड की परीक्षा में छह लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 2,05,502 स्टूडेंट्स कॉमर्स, 1,73,829 स्टूडेंट्स साइंस और 2,41,539 स्टूडेंट्स कला संकाय से शामिल थे. यह बोर्ड 1966 में बना था. तभी से ये बोर्ड हर वर्ष एग्जाम आयोजित करवा रहा है.

Posted By: Subhesh Sharma