हर किसी की ख्‍वाहिश होती है कि वो दुनिया के हर खूबसूरत देश की यात्रा कर सके। इस सपने को सच कर दिखाया है डेनमार्क में रहने वाले एक लड़के ने। जिसने 193 देश घूमकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। आइए जानें इनके इस वर्ल्‍ड टूर में कितना आया खर्चा...


193 देश घूमने के लिए हेनरिक ने 2010 से फुल टाइम ट्रेवलिंग शुरू की और अपनी जर्नी को ब्लॉग और सोशल मीडिया पर डॉक्युमेंट भी किया। पिछले साल अपना मिशन पूरा करने तक उन्होंने 9 पासपोर्ट भी बदल डाले। उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में ट्रेवल शो देखने के बाद उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिली और शुरुआत में तो उन्होंने सिर्फ 50 देश घूमने का प्लान किया था। बाद में यह संख्या बढ़कर 100 हो गई। ट्रैवलिंग टिप्स देते हुए हेनरिक ने कहा कि कम सामान लेकर ट्रैवल करें, ठहरने के लिए होटल की जगह काउचसर्फिंग का सहारा लें, गाडिय़ों में लिफ्ट लेने से न हिचकें और एयरलाइन्स के सस्ते ऑफर्स की तलाश करें।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari