28 दिन की बच्ची बनी लाखों की विनर
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में 28 दिनों की एक इंडियन बेबी ने दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में 1,40,000 दिरहम यानि करीब 24 लाख रुपये के गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी जीत ली है. नितेरा जनार्दन ने 20th दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में ये ज्वेलरी जीती. नितेरा के फादर अनिल जनार्दन ने बताया कि उन्होंने अपनी डॉटर की बर्थ के 28 डेज बाद कुछ गोल्ड परचेज किया था और फिर अपनी डॉटर नितेरा के नाम से कुछ कूपन फिल कर दिए थे. असल में अनिल इंडिया में केरल से बिलांग करते हैं जहां जन्म के बाद ट्वेंटी एर्थ डे पर सेलिब्रेट करते हैं. इसलिए उन्होंने करीब 2000 दिरहम की गोल्ड चेन और एक कड़ा खरीदा था.
बाद में दुबई के मीडिया से बात करते हुए अनिल ने बताया कि बाद में उनके पास उनके फ्रेंड का फोन आया जिससे उन्हें इस जीत के बारे में पता चला. पहले उन्हें लगा कि उनका फ्रेंड उनसे मजाक कर रहा है पर बाद में पता चला कि उनकी बेटी ने वाकई लकी है और उसने उन्हें 24 लाख रुपए की ज्वेलरी जितवा दी है.
नितेरा प्राइज जीतने वाले दो इंडियंस में से एक है जबकि एक विनर यूएई का ही सिटीजन है. इंडिया के दूसरे विनर विनय वर्गीश ने भी करीब 11,000 दिरहम की एक सोने की रिंग जीती.
Hindi News from World News Desk