गल्फ कंट्री कुवैत में 25 भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां से मिली खबरों के मुताबिक दो गुटों में वॉइलेंस के बाद इजिप्ट के दो नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद कुवैत पुलिस ने 25 भारतीयों को अरेस्ट कर लिया है.

500 भारतीय अभी भी फंसे
इतना ही नहीं पंजाब और राजस्थान राज्य के रहने वाले करीब 500 लोग अभी भी कंपनी में ही फंसे हुए हैं. उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. इन लोगों ने इंडियन गवर्नमेंट से अपील की है कि वह इस मामले में दखल दे और इन्हें वहां से छुड़वाए. बंधक बनाए गए लोगों में से एक युवक जसबीर सिंह कपूरथला के कूका गावों का रहने वाला है। वहां बंधक बनाए जाने से जसबीर की फैमिली बहुत डरी हुई है. फैमिली मेंबर्स वह भारत सरकार से जसबीर और दूसरे बंधक बनाए गए लोगों के सही सलामत घर वापसी के लिए अपील कर रहे हैं.
भारतीयों को पसंद नहीं करते कुवैत के लोग
जसबीर की वाइफ जोगिंदर के मुताबिक कुवैत के लोग भारतीयों को पसंद नहीं करते हैं. जसबीर ने उन्हें बताया था कि उनकी पहले दिन से वहां के लोगों से पटरी नहीं खा रही थी. जोगिंदर ने भारत सरकार से फरियाद की है कि जल्द से जल्द वहां फंसे लोगों की घरवापसी के इंतजाम करें.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra