पांच साल में मिलने लगेगी 24 घंटे बिजली
कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने अपने साक्षात्कार में बताया कि भारत अपने सभी नागरिकों के लिए 24X7 बिजली सप्लाई का लक्ष्य पाने के काफी पास आ गया है. इसके साथ ही बिजली के बिलों के काफी कम होने का दावा भी उनकी तरफ से किया गया. गोयल ने बीते साल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस दौरान सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए और उन्हें जरा भी शक नहीं है कि आने वाले वक्त में सरकार को चौबीस घंटे बिजली देने में कोई परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि देश में पहली बार कोयले और बिजली की अधिकता के कारण ट्रांसमिशन में अवरोध की समस्या कोई परेशानी नहीं खड़ी कर पा रही है.
गोयल ने ये भी बताया कि देश में सभी पावर प्लांट्स के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है. उन्होंने माना कि ट्रांसमिशन में अवरोध है, लेकिन बाकी सभी संकेतक पिछले साल के हमारे काम को सही साबित करने वाले हैं. जैसे कोयला उत्पादन 8.3 फीसदी या 8.4 फीसदी बढ़ा है. पावर प्लांट्स को कोयले की सप्लाई 10 फीसदी बढ़ी है. गैस से चलने वाले पावर प्लांट्स में नीलामी के बाद विकास हुआ है. गोयल ने ये भी बताया कि ईंधन सप्लाई को कंट्रोल करने के परिणाम स्वारूप एनर्जी घाटे करीब 3.6 फीसदी कम करने में मदद मिली है. उन्होने दावा किया है कि यही वजह कि संसद के पिछले सेशंस में हंगामा मचाए रखने वाले कोयले की कमी के बारे में इस सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा जा सका.
Hindi News from Business News Desk