21 days Lockdown: बॉलीवुड हस्तियों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए किया पीएस मोदी के डिसीजन को सपोर्ट
मुंबई, (एएनआई)। 21 days Lockdown: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात 8 बजे कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एक सेफ्टी मेजरमेंट के रूप में 21 दिनों के लिए देशव्यापी टोटल लॉकडाउन का एलान किया है। इसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस कदम का समर्थन किया और लोगों से इस अवधि के दौरान घर में ही रहने का आग्रह किया।
Modi ji has just announced a total lockdown of the country of 1.3 billion people. This amazing step is unprecedented in the world.We hope to contain the virus with this major move. It would do us proud if we follow his appeal & just stay at home. Millions of lives will be saved— Hema Malini (@dreamgirlhema)वेटेनर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने टोटल लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद ट्विटर पर इस कदम की सराहना की।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अभी 1.3 बिलियन लोगों के देश में लॉकडाउन का एलान किया है जो अपने आप में अद्भुत और दुनिया में एक अभूतपूर्व कदम है। उन्होने उम्मीद जताई कि ऐसा करके हम कोरोनावायरस के बढ़ते असर को रोकने में कामयाब हो सकेंगे। हेमा ने लोगों को पीएम की अपील पर अमल करने और घर में ही रहने की रिक्वेस्ट की ताकि लाखों लोगों की जान बचाई जा सके।
#CoronavirusLockdown for 21 days announced by @narendramodi in his speech today. We can do this India!! Let&यs stay positive and sincere to this effort!#StayHome— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal)#NationalLockdown... galti se bhi bahar mat dikhna (only limited to people i can spot from my window 😝) #StayHomeStaySafe #ChupChaapGharPeBaitho pic.twitter.com/GDmqBYjTOt
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha)It&यs going to be tough. A learning. A relearning. A new beginning to be one for our #Bharat 🙏🏽For the future of this country. For the future of this world. #IndiaFightsCorona— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer)
पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी इस कदम का स्वागत किया और ट्वीट किया, कि अपने लिए और देश के लिए 21 दिन घर में ही रहें। उन्होंने कहा ये कठिन होगा पर सुरक्षा के लिए जरूरी भी है। ये एक सीख है और इसे समझें।
Very Strong words by Hon. PM @narendramodi ji, Much needed step of total #lockdown for 21 days to contain the #COVID19outbreak. 🇮🇳 India needs to stand United to fight this battle against #CoronavirusPandemic . Thank you 🙏— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar)