नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्ट, इन 7 हनुमान मंदिरों में दर्शन से मिलेगा विशेष लाभ
लेटे हुए हनुमान जी:
इलाहबाद में किले से सटा संगम के समीप एक प्राचीन हनुमान मंदिर है। यहां हर दिन भक्त दर्शन के लिए आते हैं लेकिन मंगलवार के लिए यहां ज्यादा भीड़ होती है। इस मंदिर में हुनमान जी एक 20 फीट लम्बी प्रतिमा में लेटी मुद्रा में हैं।
उलटे हनुमान जी:
उलटे हुए हनुमान जी का मंदिर उज्जैन से केवल 30 किमी दूरी पर स्थित है। यहां पर हनुमान जी की उलटे मुंह वाली सिंदूर से सजी प्रतिमा स्थापित है। जिससे यह हनुमान जी उलटे हनुमान जी के नाम से जाने जाते हैं।
सालासर बालाजी:
इस लिस्ट में सालासर हनुमानजी का यह मंदिर भी शामिल है। यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में है। यहां पर हनुमानजी की यह प्रतिमा बेहद अनोखी है। सालासर बालाजी दाड़ी व मूंछ से सुशोभित हैं। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं।
हनुमानगढ़ी मंदिर:
भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भी एक हनुमान मंदिर है। जिसे हनुमान गढ़ी के नाम जाना जाता है। यह मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर स्थित है। 60 सीढिय़ां चढ़ने के बाद दर्शन हो पाते हैं। यहां पर भी बड़ी संख्या में हनुमान भक्त आते हैं।