2015 में 67,337 रुपये में इंडियन मार्केट में फर्राटा भरेगी Hero Xtreme Sports
क्या हैं खूबियां
The Hero Xtreme Sports बाइक में सबसे बड़ा चेंज उसकी ऊपरी बॉडी के नीचे दिया गया है. बाइक में बाइकर्स का सबसे ज्यादा फैमिलियर Honda-derived का 150cc इंजन दिया गया है, लेकिन ये इंजन बाइक को 15.2PS पावर और 12.8Nm टॉर्क देता है. बाइक का1500cc इंजन को हाई पावर इंजन बाइक की श्रेणी में खड़ा करता है. उसी तरह इसका टॉर्क भी इसके नाम Xtreme को पूरी तरह से सूट करता है. हीरो अपनी इस बाइक में पीछे की ओर डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देता है. सिंगल डिस्क ट्रिम के साथ बाइक की कीमत 67,337 रुपये और फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक के साथ बाइक की कीमत 70,337 रुपये है. ये सभी इसकी Bhivandi की एक्स-शोरूम कीमत है.
किससे मिलेगी टक्कर
जानकारी है कि बाइक आपकी पसंद के अनुसार कई कलर्स में मार्केट में मौजूद है. ब्लैक, डिजिटल सिल्वर मैटेलिक, स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स, रेड और Abraxas Inferno ऑरेंज कलर. जानकारों का कहना है कि The new Xtreme Sports बाइक की Apache RTR 160, Suzuki Gixxer और जल्द आने वाली Honda CB 160 Unicorn से बराबरी की टक्कर होगी. इसके अलावा सामने क्या आता है ये तो समय ही बताएगा.