पाकिस्तान में पिछले चार दिनों से बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. वहां अभी तक भयानक बारिश की वजह से लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है.

बाढ़ आपात स्थिति घोषित
पाकिस्तानी ऑफिसर्स ने सोमवार को बताया कि पिछले हफ्ते शुरू हुई बारिश पंजाब और पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर में वीकेंड तक जारी रही जिससे चिनाब नदी में बाढ़ आ गई. गुजरात, गुजरांवाला और सियालकोट जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. मानसून की भारी बारिश से पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में बड़ी मात्रा में उपजाऊ भूमि प्रभावित हुयी है. एडमिनिस्ट्रेशन नुकसान कम करने और फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटा हुआ है.  रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, फिलहाल पंजाब में राज्य सरकार ने बाढ़ की आपात स्थिति की घोषणा कर दी है.

सिंधु नदी में भी बाढ़ की आशंका, सरकार एलर्ट

पाकिस्तान के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने डिस्टिक कमिशनरों और सेना की एजेंसियों को लेटर लिखकर कहा है कि सिंधु समेत कई नदियों में बारिश का पानी जमा होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसके मुताबिक, सिंधु नदी में 13 सितंबर तक गुडडू और सुक्कुर के करीब तेज बाढ़ आने की आशंका है. पंजाब के सीएम शाहबाज शरीफ ने कई डिपार्टमेंट्स के हेड को बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए चल रहे राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के इंसट्रक्शन दिए हैं. उन्होंने प्रांत के मंत्रियों, आयुक्तों और जिलों के कोऑर्डिनेशन ऑफिसर्स को निर्देश दिए हैं कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने इलाके में मौजूद रहें.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra