ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम की कंपनी की मार्केट वैल्यू 63537 करोड़ पहुंच गई। कंपनी में काम कर रहे करीब 200 कर्मचारियों ने अपने इंप्‍लाई स्‍टॉक ऑप्‍शन ESOP बेच दिए। इनकी कीमत लगभग 300 करोड़ रुपए है। इसके बाद कंपनी के मार्केट वैल्‍युएशन में उछाल आया है। इन शेयरों को बेच कर कंपनी के कर्मचारी मालामाल हो गए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 बिलियन यूएस डॉलर हो गई है जबकी पिछले साल मई में ये सिर्फ 7 बिलियन डॉलर थी।


पिछले साल भी शेयर बेंच कंपनी ने करोडो़ कमाए ESOP का कर्मचारी की सैलरी से कोई लेना-देना तो नहीं होता है। बीते साल पेटीएम कंपनी के फाउंडर विजय शंकर शर्मा ने भी कंपनी के एक फीसदी शेयर बेचे थे। जिनकी कीमत 325 करोड़ रुपए बताई जाती है। फ्लिपकार्ट के बाद पेटीएम का नंबर कंपनी के उसकी मार्केट वैल्यू 10 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गई है। अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है जब जापानी कंपनी सॉफ्ट बैंक ने पेटीएम में 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। जापानी कंपनी के निवेश के बाद पेटीएम की वैल्यू इतनी बढ़ गई की वह फ्लिपकार्ट के बाद सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बन गई है।   पहले 1 मिलियन लोगों को 250 रुपए कैश बैक
कंपनी ने पिछले साल पेटीएम बैंक की शुरुआत की थी। कंपनी के मुताबिक पिछले साल 31 ब्रांच और 3000 कस्टमर पॉइंट बनाना कंपनी का लक्ष्य था। पेटीएम ने इसके लिए एक स्कीम भी निकाली,जिसमें पहले 1 मिलियन पेटीएम बैंक अकॉउन्ट कस्टमर्स को 25 हजार रुपए बैंक में जमा कराने पर कस्टमर्स को 250 रुपए कैश बैक दिया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari