46 नर्सों के बाद, 200 भारतीय नागरिक लौटे स्वदेश
400 और लौटेंगे स्वदेशइराक में जारी हिंसा के बीच वहां फंसे भारतीयों को निकालने का काम बेहद तेजी से चल रहा है. इराक में आइएसआइएस आतंकियों के कब्जे से मुक्त होने के बाद कल 46 भारतीय नर्सो को पूरी हिफाजत से कल भारत पहुंचा दिया गया था. वहीं इन नर्सों के बाद अब आज 200 और भारतीय नागरिक भारत वापस लौटे हैं. इन्हें इराक के चार्टर विमान से भारत लाया गया. ये लोग नजफ से आए हैं. रविवार सुबह ये लोग दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे. बताया जा रहा है कि जल्द ही 400 और भारतीय नागरिक स्वदेश लौटेंगे.रामजान के बाद भड़केगी हिंसा
भारत के विदेश मंत्रालय के स्पोकस्पर्सन एस अकबरुद्दीन ने कहा कि जो भारतीय नागरिक इराक से लौटना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जाएगा. इराक से लौटने वाले भारतीय नागरिकों ने बताया कि वहां हालत काफी खराब है ऐसे हालात में वहां रहना मुश्किल है. इन लोगों ने बताया कि अभी रमजान का महीना होने की वजह से कुछ शांति है लेकिन रमजान के बाद वहां हिंसा और भड़कने की आशंका है. लौटने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें काम के पैसे भी नहीं दिए गए. सिर्फ भारतीय दूतावास ने बहुत मदद किया जिसके बदौलत आज हम स्वदेश वापस आ सके.
खत्म हुई दहशत की दास्तानइससे पहले करीब एक महीने तक इराक में आईएसआईएस आतंकियों के कब्जे में रहने के बाद केरल की 46 नर्सें भी सुरक्षित अपने घर लौट आयी हैं. महीने भर से चल रही खौफ और दहशत की दास्तान आखिरकार अपनों से गले मिलकर खुशी कि साथ खत्म हो गई. केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी भी नर्सों का स्वागत करने के लिए कोच्चि एयरपोर्ट पर मौजूद थे.