200 करोड़ फिरौती मामला: ईओडब्ल्यू के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज के बयानों में विरोधाभास
नई दिल्ली (आईएएनएस) । दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग (ईओडब्ल्यू) ने 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और ठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी के बयानों में विरोधाभास पाया है। जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी से घंटों तक मामले पर पूछताछ की गयी, जिसके बाद वो दोनों आपस में एक-दूसरे से भिड़ गए।
आज फिर होगी नोरा से पूछताछपुलिस ने दोनों के बयानों को अलग अलग पाया है। जिस कारण से अब अभिनेत्री नोरा फतेही और पिंकी ईरानी से गुरुवार को फिर से पूछताछ की जाएगी और उनका आमना-सामना कराया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ चीजें स्पष्ट करने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने पिंकी ईरानी और नोरा फतेही को आज फिर से बुलाया है। नोरा फतेही लगातार दावा कर रही है कि वह सुकेश चंद्रशेखर के क्रिमिनल रिकॉर्ड से अनजान थी।