सऊदी अरब में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करीब 20 प्रिंस और अधिकारियों को रिहा कर दिया गया है। गिरफ्तारी के एवज में धन देने के समझौते के बाद इनकी रिहाई हुई।


समझौते करने वाले और लोग जल्दी होंगे रिहान्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, रिहा किए गए लोगों में वित्त मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी और कई कारोबारी शामिल हैं। जल्द ही वित्तीय समझौते को स्वीकार करने वाले कुछ और रिहा हो सकते हैं। इससे पहले भी कुछ लोगों को समझौते के बाद रिहा किया गया था। यूएई सरकार द्वारा देश में भ्रष्टाचार के मामलों को खत्म करने की घोषणा के बाद ये गिरफ्तारियां हुई थीं।अमीरात में ख़ुशहाली का अलग मंत्रालय320 लोगों से पूछताछ, 376 बैंक खाते हुए थे जब्तसमिति ने 320 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था और कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था। समिति ने पकड़े गए लोगों और उनके परिजनों के 376 बैंक खाते भी जब्त कर लिए थे।
सऊदी अरब में महिलाओं से एक बैन और खत्म, अब बाइक और ट्रक भी चला सकेंगी

Posted By: Satyendra Kumar Singh