मस्क ने कहा कि 20 परसेन्ट ट्विटर अकाउंट हैं फर्जी, बिना स्पष्टता के नहीं बढ़ सकती डील आगे
वाशिंगटन (एएनआई)। एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि वह अपने 44 बिलियन अमरीकी डालर ट्विटर डील पर तभी आगे बढ़ेंगे, जब माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी यह साबित करने में सक्षम होगी कि उसके 5 प्रतिशत से कम यूजर बॉट्स हैं। मस्क ने ट्वीट किया कि 20 परसेन्ट नकली/स्पैम खाते है। जबकि यह ट्विटर के दावों का 4 गुना से बहुत अधिक हो सकता है। मेरा प्रस्ताव ट्विटर के एसईसी फाइलिंग के एक्यूरेट होने पर आधारित था। कल, ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक रूप से 5 परसेन्ट से कम होने का सबूत दिखाने से इनकार कर दिया। जिसके कारण मैं यह डील आगे नहीं बढ़ा सकता।
20% fake/spam accounts, while 4 times what Twitter claims, could be *much* higher.My offer was based on Twitter&यs SEC filings being accurate.Yesterday, Twitter&यs CEO publicly refused to show proof of