मॉस्को: पटरी से उतरी मेट्रो, 19 मरे व 150 घायल
एक पर एक गिरने यात्रीमॉस्को में मेट्रो ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया है. वहीं इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 150 लोगों के घायल हो गए हैं. ये हादसा मॉस्को के स्लावयांस्की बुलवर स्टेशन के पास हुए. इस एक्सीडेंट के बाद मेट्रो से जुड़ी सभी सर्विसेज ठप पड़ गई हैं. रूस के राष्ट्रीय टेलीविजन ने घटना का वर्णन करते हुए कहा कि जब ट्रेन का ब्रेक लगा तो यात्री एक पर एक गिरने लगे. ये हाल के वर्षो में मॉस्को मेट्रो की बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है. अंडरग्राउंड ट्रेन में फंसे होने की आशंका
मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार दोपहर मरने वालों की संख्या 19 बताई. प्रवक्ता ने कहा कि 12 शव अभी भी मेट्रो के मलबे में फंसे हुए हैं और निकाले गए शवों में से चार पुरुष और तीन महिलाओं के शव हैं. वहीं एक गंभीर रूप से घायल यात्री को हेलीकॉप्टर के जरिए बाहर निकाला गया. रिपोर्टो में कुछ लोगों के अंडरग्राउंड ट्रेन में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आपातकालीन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक्सीडेंट उस टाइम हुआ जब एक गलत अलार्म पर गाड़ी में अचानक ब्रेक लगा दिया गया. मॉस्को टाइम्स ने मॉस्को मेट्रो की वेबसाइट पर जारी एक बयान के हवाले से कहा है कि दुर्घटना सुबह लगभग 8.35 बजे स्लावयांस्की बुलवर और पार्क पोबेदी मेट्रो स्टेशनों के बीच शहर की ब्लू लाइन पर हुई. स्लावयांस्की बुलवर मेट्रो स्टेशन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया, क्योंकि बचावकर्मी पीडितों को निकालने में जुटे हुए थे.