2.0 रिलीज: रजनीकांत को ट्रिब्यूट देने की फैंस ने की ये खास तैयारी, कोई पहनाएगा माला तो कोई चढा़एगा दूध
कानपुर। रजनीकांत स्टारर मच अवेटड फिल्म '2.0' की रिलीज को अब कुछ ही दिन बाकी हैं। वहीं रजनीकांत के फैंस अपने अलग ही अंदाज में उनको फिल्म रिलीज होने की बधाइयां दे रहे हैं। रजनीकांत के फैंस सुबह चार बजे से सिओन मंदिर के बाहर लंबी कतार में दिखे। गुरूवार को इस लंबी लाइन में लग कर मंदिर के बाहर फैंस रजनीकांत की फिल्म '2.0' की सक्सेज के लिए प्रार्थना करने पहुंचे। रजनीकांत की रिक्वेस्ट पर उनके फैंस ने गाजा चक्रवात में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी कामना की।
रजनीकांत के फैंस ने उनके कहने पर गाजा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ने इस चक्रवात के बाद हालात संभालने के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए थे। वहीं रजनीकांत के फैंस तमिल नाडू का ट्रडिशनल डांस करते भी नजर आए।
बुधवार को एक थियेटर के बाहर 69 फीट लंबा रजनीकांत का कट-आउट पोस्टर लगा कर फैंस ने उन्हें ट्रीब्यूट दिया। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत के इस पुतले को 40 फीट की स्पेशल माला पहनाई जाएगी। हालांकि जिस थियेटर के बाहर रजनीकांत का पोस्टर लगा है उसके मालिक ने रजनी के फैंस से ये निवेदन किया है कि वो इस पर दूध न चढा़एं।