स्‍पेन के एक सरकारी ऑफिस में दो कर्मचारियों के बिना ऑफिस आए घर बैठे सैलरी लेने का मामला सामने आया है। बताते हैं ये दोनों कर्मचारी पिछले 15 सालों से ऑफिस नहीं आ रहे। ऐसे में जब एचआर ने चेंकिंग की तब जाकर यह मामला खुला।


रिकॉर्ड चेक होने से हुआ खुलासाकोई कर्मचारी नौकरी से 15 सालों से गायब रहें और घर बैठे तनख्वाह मिलती रहे तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। ऐसे ही दो सरकारी कर्मचारी उत्तरी स्पेन में मिले हैं जो एक-दो साल नहीं बल्िक 15 साल तक ऑफिस नहीं गए और सैलरी उठाते रहे। इसका खुलासा तब हुआ जब बॉस को पता चला कि जिन दो लोगों को वो सैलरी देते हैं और उन्हें कभी देखते ही नहीं वो दरअसल कभी नौकरी पर आए ही नहीं। और जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि दोनों सालों से घर पर मौज कर रहे हैं। एक माली तो दूसरा ड्राइवर
खबरों की मानें तो पकड़े गए कर्मचारियों में एक माली तो दूसरा ड्राइवर है। ये दोनों सरकारी नौकरी में हैं पर कभी काम पर गए बगैर ही सैलरी उठाते रहे। नौकरी से गायब रहे दोनों कर्मचारियों ने खुद लिखित रूप में इस बात को स्वीकारा है कि वो पिछले 15 साल से ऑफिस नहीं गए और घर बैठे ही तनख्वाह लेते रहे ।इस बात की जानकारी लेबर यूनियन की वेबसाइट पर भी दी गई है। काम में आने का नहीं मिला आदेश


दोनों के गायब होने का मामला तब पकड़ में आया, जब एचआर डिपार्टमेंट लोगों की अटेंडेंस चेक कर रहा था। इन दोनो ने जनवरी 2001 से मई 2016 तक ऑफिस का मुंह ही नहीं देखा। हालांकि कर्मचारियों के वकील ने अपनी दलील पेश की है। जिसमें कहा कि दोनों ने कुछ गलत भी नहीं किया। क्योंकि कानून के मुताबिक इन दोनों को कोई आदेश ही नहीं मिला जिसके चलते वे काम पर नहीं गए। ये एक अलग तरह का एग्रीमेंट था। और पूरे समय उन्होंने अपने काम से भागने की वजह को छुट्टियों पर जाना बताया।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari