कर्नाटक में ओमीक्राॅन के 2 मामलों की पहचान, भारत में पहली बार मिला नये वैरिएंट से संक्रमण
नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत सरकार ने कहा कि अब तक 29 देशों में एसएआरएस कोव-2 के ओमीक्राॅन वैरिएंट के 373 मामले सामने आ चुके हैं। केरल और महाराष्ट्र में नोवल कोरोना वायरस के 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। भारत में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,000 से 10,000 तक एक्टिव केस हैं।49 प्रतिशत बालिग आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोजभारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 15 जिलों में कोविड पाॅजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत है। 18 जिलों में कोविड पाॅजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है। भारत की बालिग जनसंख्या के 84.3 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 49 प्रतिशत बालिग आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।दक्षिण पूर्व एशिया में नोवल कोरोना वायरस के 3.1 प्रतिशत केस
पिछले एक सप्ताह में दुनिया भर में नोवल कोरोना वायरस से जितना संक्रमण हुआ है उसका भारत सहित दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में मात्र 3.1 प्रतिशत संक्रमण के मामले सामने आए हैं। भारत सरकार ने कहा कि एसआरएस-कोव-2 के नये वैरिएंट ओमीक्राॅन से संक्रमण के 29 देशों में अब तक 373 मामले मिल चुके हैं।
ओमीक्राॅन से भयभीत न हों, कोविड प्रोटोकाॅल का करें पालनभारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह नोवल कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्राॅन पर नजर बनाए हुए है। कर्नाटक में ओमीक्राॅन के सभी मामलों के प्राइमरी और सेकेंड्री संपर्कों का ट्रैक करके जांच किया जा रहा है। भारत में ओमीक्राॅन का मामला मिलने से भयभीत होने की जरूरत नहीं है लेकिन जागरुकता जरूरी है। भीड़भाड़ से दूर रहें और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें।