प्रथम विश्व युद्ध – पहले छह महीने : प्रथम विश्व युद्ध चार साल तक चला और उस समय की पीढ़ी के लिए ये ज़िंदगी का नज़रिया बदल देने वाला अनुभव था. उसने दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया. कई साम्राज्य ध्वस्त हुए और नए देशों ने जन्म लिया. दुनिया हमेशा के लिए बदल गई. ये युद्ध के पहले छह महीने के मील के पत्थर हैं.


आर्चड्यूक फ़्रांज़ फ़र्डिनैंड की हत्या28 जून. 1914सारायेवो में ऑस्ट्रिया के ताज के उत्तराधिकारी आर्चड्यूक फ्रांज़ फ़र्डिनैंड और उनकी पत्नी सोफ़ी की सर्ब राष्ट्रवादी गैवरिलो प्रिंसिप द्वारा हत्या किए जाने से घटनाओं की जो श्रृंखला शुरू हुई उससे सिर्फ़ छह हफ़्ते में ही जंग शुरू हो गई. कुछ ही दिनों में जर्मनी के समर्थन वाले ऑस्ट्रिया-हंगरी ने सर्बिया को चेतावनी जारी की और इसके बाद युद्ध का ऐलान कर दिया जिसका प्रभाव कई गुना बड़ा और चार साल तक चलने वाले संघर्ष में तब्दील हो गया.टैनेनबर्ग में रूस की पराजय20 अगस्त, 1914
रूस की फ़र्स्ट आर्मी पूर्वी प्रशिया में घुस गई और गमबिनेन में जर्मन ठिकानों पर हमला कर दिया जबकि सेकेंड आर्मी जर्मनों को घेरने के इरादे से दक्षिण की ओर से हमला करते हुए आगे बढ़ी. हालांकि, जंग की मुश्किल परिस्थितियों में रूसी अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके और इससे काउंट पॉल वॉन हिंडेनबर्ग और एरिक लुडेनडोर्फ़ की कमान में जर्मन सैनिकों को फिर से संगठित होने का मौका मिल गया. जर्मनी की एट्थ आर्मी उसे घेर रही रूस की सेना से भिड़ने के लिए दक्षिण की ओर बढ़ी जहां उनकी कई भिड़ंत हुईं, जिन्हें टैनेनबर्ग की जंग के नाम से जाना गया, जिसमें 1,25,000 रूसी सैनिक गिरफ़्तार कर लिए गए.मार्न में ख़ून-ख़राबा5-12 सितंबर, 1914जोसेफ़ जोफ़्रे की कमान में फ़्रांसीसी सेना ने पूरी ताकत से हमले की रणनीति के साथ जंग शुरू की और अपना मुख्य हमला अल्सासे और लॉरैन पर किया- जो पहले फ़्रांसीसी क्षेत्र थे लेकिन 1871 में जर्मनी ने इन्हें काटकर अलग कर दिया था. शुरुआती सफलता के बाद फ़्रांसीसियों को जर्मनों ने पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान, मुख्य जर्मन सेना बेल्जियम के अंदर और उत्तरी फ़्रांस में तेजी से आगे बढ़ी और पेरिस के नज़दीक पहुंच गई. पांच सितंबर तक फ्रांसीसियों ने सफ़लतापूर्वक अपनी सेनाओं को फिर से तैनात कर लकिया और जवाबी हमला कर दिया. मार्न की जंग कई दिन चली और उसने जर्मनी की बढ़त को रोक दिया और फ़्रांस और बाहर से आई ब्रितानी सेना को एक प्रसिद्ध विजय मिली.भारतीय सैनिक ने पश्चिमी मोर्चे को मजबूत किया26 सितंबर, 1914


भारतीय सैनिकों ने मारसेय में पहुंचना शुरू किया और एक महीने बाद पश्चिमी मोर्चे पर ईप्रेस में कार्रवाई को देखा. पहली बार भारतीय सैनिक यूरोपीय धरती पर ब्रितानी सेनाओं के साथ लड़े. ईप्रा में 129वीं ड्यूक ऑफ़ कॉनॉट्स ओन बलूचीज़ का सिपाही ख़ुदादाद ख़ान पहला दक्षिण एशियाई सैनिक बना जिसने युद्ध के मोर्चे पर बहादुरी के लिए विक्टोरिया क्रॉस जीता. भारतीय सैनिकों ने जर्मन बढ़त को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और नियो शैपल, दि सॉम और पैशेनडेल की जंग लड़ते रहे. कुल मिलाकर दस लाख से ज़्यादा भारतीय सैनिकों ने प्रथम विश्वयुद्ध में भाग लिया और इनमें से 7,700 ने पश्चिमी मोर्चे में अपनी जान गंवाई.जर्मन कब्ज़े वाले पूर्वी अफ़्रीका में ब्रितानी हुए चालबाज़ी के शिकार2-5 नवंबर, 1914

जर्मनी के कब्ज़े वाले पूर्वी अफ़्रीका में टांगा बंदरगाह पर कब्ज़ा करने की ब्रिटेन की कोशिश दुर्घटना में बदल गई जबकि संख्या में कम जर्मन सेना ने बाहर से आई भारतीय सेना के हमले को रोक दिया. हालांकि जर्मनों के पास सैन्यबल सीमित था लेकिन उनका नेतृत्व दुर्जेय जनरल पॉल वॉन लेटौ-वॉरबेक कर रहे थे, जो जंगल में युद्ध के माहिर थे. पूरे पूर्वी अफ़्रीकी अभियान के दौरान वॉन लेटौ-वॉरबेक और उनके मुख्यतः अफ़्रीकी सैनिकों ने इलाके का विशेषज्ञ की कुशलता से इस्तेमाल किया और अपना पीछा करने वालों से एक कदम आगे रहे और गुरिल्ला शैली के विनाशकारी हमले करते रहे. वॉन लेटौ-वॉरबेक ने नवंबर 1918 में अंतिम जंग तक लड़ाई जारी रखी.
एनवीर पाशा ने रूस के ख़िलाफ़ तुर्कों का नेतृत्व किया22 दिसंबर, 1914एनवीर पाशा के थर्ड आर्मी का प्रमुख बनने के बाद, तुर्की सेना ने रूसियों के ख़िलाफ़ कॉकासस में एक जवाबी हमला किया, जिसका उद्देश्य सारिकमिश कस्बे पर कब्ज़ा करना था. लेकिन रूसियों ने मज़बूती से बचाव किया बेहद ऊंचाई पर जमा देने वाली ठंड में हफ़्तों तक कड़े संघर्ष के बाद तुर्क हार गए. थर्ड आर्मी के करीब 90,000 सैनिक मारे गए, जिनमें से कई की मौत भीषण सर्दी में जम जाने से हुई थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh