कई सालों से अकेले करावाचौथ मना रहे एक बब्‍बर शेर को इस बार उसकी शेरनी का साथ मिला। करावाचौथ का चांद सु‍हागिनों के लिए तो ढेरों खुशियां लाया ही साथ ही उसने इस शेर की जिंदगी मे भी मोहब्‍बत का दखल करवा ही दिया। जनाब हम बात कर रहे हैं जोधपुर के एक सफारी पार्क के शेर की जो कई सालों से तनहा जिंदगी जीने के लिए मजबूर था। अब जाकर उसे अपनी मोहब्‍बत नसीब हुई है।


18 साल का हो गया है लवकरवा चौथ पर चांद के खिलने के साथ जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में शेर लव को कोटा से आई शेरनी गौरी का साथ मिल गया। लव अब 18 साल का हो गया है। 13 साल पहले लव को जोधपुर के उम्मेद उद्यान से लाया गया था। कुछ समय बाद उसे शेरनी रमा की मोहब्बत मिली पर दोनो का साथ कुछ दिन के लिए ही था। रमा ने जल्द ही लव को अलविदा कह दिया। 2006 मे रमा की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद लव बिलकुल अकेला हो गया। सफारी में उसकी दहाड़ भी नहीं सुनाई देती थी। हुआ लव और गौरी का मिलन
जोधपुर के कायलाना की पहाडिय़ों में बने बायोलॉजिकल पार्क का बब्बर शेर लव को अब गौरी का साथ मिल गया है। गौरी से मिलन के बाद लव के जीवन में भी अच्छे परिवर्तन की उम्मीद लगाई जा रही है। सेंट्रल जू ऑथोरिटी सीजेडए नई दिल्ली के निर्देशानुसार एक बब्बर शेरनी कोटा के चिडिय़ाघर से जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल उद्यान में लाना प्रस्तावित था। इसी आदेश के तहत जोधपुर वन्य जीव मंडल की टीम 16 साल की शेरनी गौरी को बुधवार शाम यहां लेकर आई। गौरी के आने के बाद माचिया में बब्बर शेर के दो जोड़े हो गए हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra