इस बच्चे का पेट है कि भरता ही नहीं, लगातार बढ़ रहा वजन
दिमाग को लगता है पेट है अभी खालीमहाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहने वाले 18 महीने के श्रीजीत को लेप्टिन नामक बीमारी है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चे के शरीर में लेप्टिन हार्मोन की कमी है। जिसके चलते उसके दिमाग को यह पता ही नहीं चल पाता उसका पेट भर चुका है। ऐसे में वह हर समय खाना मांगता रहता है। श्रीजीत के माता-पिता बच्चे को इस हालत में देखकर काफी परेशान है। वह बताते हैं कि जब श्रीजीत को खाना देने से मना कर दिया जाता है तो वह दहाड़े मारकर रोता है। 22 किलो हो चुका वजन
डॉक्टर्स के मुताबिक, श्रीजीत देश का दूसरा ऐसा बच्चा है जिसे इस तरह की दुर्लभ बीमारी है। बताया जाता है कि जन्म के समय उसका वजन सामान्य बच्चे की तरह 2.5 किलो था। जब वह छह महीने को हुआ तो यह वजन 4 किलो तक बढ़ गया। और अगले 10 महीने में यह 10 किलो हो गया। फिलहाल अब जब वह 18 महीने का है तो श्रीजीत का वजन कुल वजन 22 किलो है और यह लगातार बढ़ रहा है।भारत में नहीं है इसका इलाज
श्रीजीत की मां रूपाली हिंगेनकर बताती हैं कि उन्होंने भारत में कई बड़े-बड़े डॉक्टरों से परामर्श लिया है। लेकिन इसका इलाज अपने देश में नहीं है। इसकी दवाईयां भी ब्रिटेन से मंगानी पड़ती हैं। ऐसे में श्रीजीत का इलाज कब तक चलेगा और यह ठीक होगा कि नहीं इसके बारे में कोई दावा नहीं किया जा सकता। वजन बढ़ने के साथ-साथ बच्चे को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है और वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता।Weird News inextlive from Odd News Desk