महाराष्ट्र में बड़ा ट्रक हादसा, 18 मजदूरों की मौत 14 से अधिक घायल
घटना सुबह 4.30 बजे के करीब मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग परमुंबई (प्रेट्र)। सतारा के पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक कर्नाटक के बीजापुर जिले के निर्माण मजदूरों को लेकर पुणे की ओर जा रहा था। इस दौरान 4.30 बजे के करीब मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर ट्रक हादसे का शिकार हो गया है। उनका कहना है कि खंबाटकी घाट खंड को पार करने के बाद आगे 'S' शेप में रास्ता है। यह रास्ता काफी कठिन है। यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। ऐसे में चालक को झपकी आ जाने की वजह से उसने इस खतरनाक मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक लहराते हुए पलट गया। हादसे के शिकार ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया
वहीं इस दौरान घटनास्थल पर कोहराम मच गया है। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। वहीं ग्रामीणों ने भी ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। अब तक इस हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक संदीप के मुताबिक मजदूरों के साथ ट्रक में उनके काफी बड़े-बड़े निर्माण उपकरण भी रखे थे। जिनमें काफी नुकीले और पैने उपकरण भी थे। इस दौरान जब ट्रक हादसे का शिकार हुआ था ये उपकरण मजदूरों को लगे, जिसकी वजह से भी कई मजदूरों की मौत हुई है।
हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस गहरी खाई में गिरी, अब तक 27 बच्चों समेत 30 की मौतभारत बंद: जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ विरोध तेज, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक प्रशासन हुआ एलर्ट