सऊदी पत्रकार खाशोग्गी की हत्या में शामिल 16 लोगों को अमेरिका ने किया बैन, प्रिंस के खासम खास भी शामिल
वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश विभाग ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में शामिल 16 लोगों को देश में प्रवेश करने से रोक दिया है। विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सोमवार को अपने बयान में कहा, 'सार्वजनिक पदनामों का मतलब है कि व्यक्ति और उनके परिवार विदेश विभाग की धारा 7031 (सी), विदेशी संचालन और संबंधित कार्यक्रम विनियोग अधिनियम 2019 के तहत अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।' पोंपियो ने कहा कि इन कानूनों के तहत विदेश मंत्री को सार्वजनिक रूप से या निजी तौर पर ऐसे विदेशी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को देश में बैन करने का अधिकारी है, जो भ्रष्टाचार या ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन जैसे मामलों में घिरे होते हैं।
खास सलाहकारों में से एक हैं अल-कहतानी
बैन किये गए लोगों की लिस्ट में सऊदी क्राउन प्राइस मोहम्मद बिन सलमान के सबसे खास सलाहकारों में से एक 'सऊद अल-कहतानी' और अल-कहतानी के सहयोगी और सलमान की विदेश यात्राओं के लिए सुरक्षा के जिम्मेदार 'मैहर मुतरेब' का नाम भी शामिल है। पिछले साल नवंबर में अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने पत्रकार की हत्या के लिए सऊदी के 17 अधिकारियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया था। सोमवार को जारी विदेश विभाग की सूची में उन लोगों का नाम भी शामिल है। बता दें कि 59 वर्षीय अनुभवी पत्रकार, जमाल खाशोग्गी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद मार दिया गया था और उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर एसिड से जला दिया गया। वे वहां अपने तलाक के दस्तावेजो को लेने के लिए गए थे।