इराक के किरकुक पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 16 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

ख़बरों के मुताबिक हमले में कम से कम 70 लोग जख्मी भी हुए हैं. समाचार एजंसी एएफपी को एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर पुलिस मुख्यालय को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. किरकुक शहर में तेल और ज़मीनी अधिकार को लेकर इराक सरकार और कुर्दों के बीच विवाद रहा है.

दो सप्ताह पहले शहर के कुर्दीश डेमोक्रेटिक पार्टी के दफ्तर पर आत्मघाती हमले हुए थे जिसमें तकरीबन 10 लोग मारे गए थे. इराक में हो रहे हालिया हमले के लिए सुन्नी के बागी अल-कायदा को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहाँ शांति रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये हमला किरकुक शहर के मध्य में सुबह एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ. हमला करने वाले चरमपंथी बंदूकों और ग्रेनेड से लैस थे और उन्होंने आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे. उन्होंने पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश की. अधिकारी के मुताबिक हमले से आस-पास की इमारतों को भी खासा नुकसान पहुँचा है.

Posted By: Garima Shukla