वित्त आयोग के नये चेयरमैन एनके सिंह के परिवार में सांसद और IAS से नीचे नहीं रहा कोई
जीएसटी के वित्तीय असर का आंकलन करेगा आयोगयह आयोग राज्यों और केंद्र पर जीएसटी के वित्तीय असर का आंकलन करेगा। आयोग को अपनी रिपोर्ट अक्टूबर 2019 तक देनी है। वित्त आयोग में आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिरी, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद और अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनूप सिंह बतौर सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
एनके सिंह 27 जनवरी, 1941 में कोलकाता में पैदा हुए थे। उन्होंने पटना के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की। बाद में उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक किया। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने अर्थशास्त्र में परास्नातक किया। उस समय सुखमॉय चक्रवर्ती, अमर्त्य सेन और जगदीश भगवती जैसे जानेमाने अर्थशास्त्री वहां पढ़ाया करते थे। आईएएस बनने से पहले 1963 में वे सेंट स्टीफेंस में ही अर्थशास्त्र पढ़ाते थे। बाद में 1964 में उन्होंने आईएएस ज्वाइन की और उन्हें बिहार कैडर दिया गया।