यह बात तो जगजाहिर हैं कि हमारे देश में एक नहीं कई भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन क्या यह पता है कि कई ऐसे शब्द हैं जो इन विभिन्न भाषाओं में अलग-अलग मतलब रखते हैं। हो सकता है आप यहां हिंदी में उस शब्द का इस्तेमाल अच्छे के लिए करते हो लेकिन कन्नड़ या मलयालम में वह गलत मतलब दर्शाता हो। ऐसे में आइए जानें भारत के वो पॉपुलर 15 वर्ड जिनका विभिन्न भाषाओं में हैं अलग अर्थ...
पुंगी:हिंदी भाषी क्षेत्रों में एक वाद्ययंत्र के लिए और कन्नड़ में झूठ के लिए इस्तेमाल होता है। code spark bite slide..डब्बा:डब्बा शब्द भारत में खूब प्रचलन में है। हिंदी में इसे बॉक्स और कन्नड़ भाषा में वेस्ट यानी की बेकार बोला जाता है। कुंडी: हिंदी में डोरलैच और मलयालम तथा तमिल में बटलॉक के लिए इसका इस्तेमाल होता है। टट्टी:हिंदी भाषी क्षेत्रों में पॉटी के लिए और तेलुगू में मेटल पैटर के लिए प्रयोग होता है। code spark bite slide..नाई:हिंदी में बाल काटने वाले को बोलते हैं, तथा तमिल में कुत्ते को बोलते हैं। ठोका: हिंदी में पीटने और कन्नड़ में पूंछ के लिए इसका इस्तेमाल होता है। काल: हिंदी में समयवधि के लिए और कन्नड़ में धोखे के लिए प्रयोग होता है। code spark bite slide..
टोपी: हिंदी में सिर पर पहनी जाती है और कन्नड़ में धोखेबाजी या टालने के लिए ये प्रयोग होता है।inextlive from Spark-Bites Desk
Posted By: Shweta Mishra