मुख्य सचिव ने लंबित वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदनों का शत-प्रतिशत निस्तारण आगामी 15 दिनों में कराया जाए।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चंद्र पांडेय ने मंडलायुक्तों को निर्देश दिए कि बीडीओ, एसडीएम के स्तर पर लंबित वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदनों का शत-प्रतिशत निस्तारण आगामी 15 दिनों में कराया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गयी समीक्षा बैठक में सामने आया है कि बीडीओ, एसडीएम स्तर पर आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण न हो पाने के कारण पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्य सचिव ने आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मंडलायुक्तों को इस बाबत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदनों के निस्तारण की स्थिति की स्वयं मॉनीटरिंग करने को भी कहा है।पेंशन के लिए लंबित आवेदनों की स्थितिमंडल    लंबित आवेदनलखनऊ    58,576कानपुर    50,683वाराणसी    68,670बरेली    45,908मेरठ    24,687गोरखपुर    72,953आगरा    47,270प्रयागराज    54,545मिर्जापुर    18,921आजमगढ़    54,663
मुरादाबाद    57,575सहारनपुर    12,506देवीपाटन    34,374चित्रकूटधाम    14,260झांसी    13,130अयोध्या    48,341अलीगढ़    28,770बस्ती    24,617

Posted By: Shweta Mishra