भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 14 साल पहले आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मौके पर कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट किया। कोहली ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 14 साल पूरे हो गए है। कोहली ने आज से 14 साल पहले आज के दिन ही श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। कोहली तब महज 19 साल के थे। इस मौके पर कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। रील शेयर करते हुए विराट ने लिखा कि इन सब की शुरुआत आज से 14 साल पहले हुई थी और यह मेरे लिए सम्मान की बात है।

View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)


12 रन बनाकर हो गए थे आउट
अपने पहले मैच में डेब्यू करते हुए विराट ने 22 गेंदों में 12 रन बनाए थे। इस मैच में विराट 33 मिनट तक क्रीज पर थे। श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने उन्हें आठवें ओवर में आउट कर दिया था और भारत को इस मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। विराट ने अब तक टेस्ट में 27 शतकों के साथ 8074 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। कोहली सभी फॉरमेट्स के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने अभी तक अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 43 सेंचुरी के साथ 12344 रन बनाए है। वहीं टी-20 आई में कोहली ने 30 हाफसेंचुरी के साथ 3308 रन बनाए हैं। बता दें कि 27 अगस्त को विराट एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे।

Posted By: Kanpur Desk