पाकिस्तान के लाहौर के बिजी मार्केट में लगी आग से 13 की डेथ
लाहौर सिटी के बिजी मार्केट अनारकली बाजार की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग खालिद प्लाजा में मंडे को आग लगने से एक लेडी सहित करीब 13 लोगों की डेथ हो गई. सिटी के रिटायर्ड कार्डिनेटर ऑफीसर कैप्टन उस्मान यूनुस ने बताया कि अनारकली बाजार में खालिद प्लाजा की एंट्रेंस पर आग लगी और पांच मिनट में ही इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि इंफार्मेशन मिलते ही फायर बिग्रेड और रेस्क्यू टीम के मेंबर्स एक्सीडेंट प्लेस पर पहुंच गए और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. लेकिन इससे पहले ही दम घुटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि इंजर्ड दो लोगों की वेंटीलेटर पर डेथ हो गयी.
रेस्क्यू टीम के स्पोक्सपर्सन जाम सज्जाद ने एक्सीडेंट में 13 लोगों के की डेथ होने की न्यूज को कंफर्म किया है. ये भी पता चला है कि करीब दस लोग और इंजर्ड हैं, जिनकी कंडीशन स्टेबल और आउट ऑफ डेंजर बतायी गयी है. एक आई विटनेस अब्दुल हमीद के अकॉर्डिंग आग लगने का रीजन शार्टसर्किट था. हमीद का कहना है कि बिल्डिंग की एंट्रेंस पर ही जनरेटर में डालने के लिए फ्यूल स्टोर किया गया था, जिसकी वजह से ही मिनटों में ही आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इस बिल्डिंग में इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस, लाइटर, और सन ग्लासेज का प्रोडेक्शन और सेल का काम होता है. अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान में ही कराची के टिंबर मार्केट में भी जबरदस्त आग लगने से काफी नुकसान हुआ था.
Hindi News from World News Desk