उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी समारोह में कुएं में गिरने से 13 लोगों की माैत हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

कुशीनगर (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे को लेकर अखिल कुमार, एडीजी, गोरखपुर ने यह जानकारी दी कि कल बुधवार को नौरंगिया टोला गांव में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से बच्चों और महिलाओं समेत 13 लोगों की माैत हो गई। घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है जब शादी के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग एक कुएं के स्लैब पर बैठे थे। इस दाैरान भारी भार के कारण स्लैब टूट गया।

UP | 13 women have died. The incident occurred last night at around 8.30 pm in the Nebua Naurangia, Kushinagar. The incident happened during a wedding program wherein some people were sitting on a slab of a well & due to heavy load,the slab broke: Akhil Kumar, ADG, Gorakhpur Zone pic.twitter.com/VaQ8Sskjl2

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 17, 2022

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
ऐसे में देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रात हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा अधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath extends condolences to the family of those who lost their lives after accidentally falling into a well during a wedding function in Kushinagar, yesterday night.
13 people died in the incident. pic.twitter.com/8PxICmQOSS

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 17, 2022

Posted By: Shweta Mishra