CBSE Board Result: 28 मई को मॉडरेशन नीति के साथ आएगा 12th क्लास का रिजल्ट
ग्रेस मार्क्स के साथ आएगा रिजल्ट:
देश के सबसे लोकप्रिय बोर्ड CBSE की इस साल की 12वीं के करीब 11 लाख स्टूडेंट्स इधर कई दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार रहे हैं। ऐसे में कल उनका इंतजार फाइनली समाप्त हो जाएगा। कल CBSE बोर्ड 27 मई को उनका रिजल्ट घोषित कर देगा। सीबीएसई ने इस साल देश भर में करीब 10,678 सेंटर पर 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। ऐसे में इन स्टूडेंट के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि कल उनका रिजल्ट फाइव प्वाइंट मॉडरेशन पॉलिसी के साथ आएगा।
उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में इजाफा:
इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सीबीएसई समेत कई बोर्ड एग्जाम लेट हो गए थे। बारहवीं में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। जबकि 10वीं में 8,86,506 छात्रों ने परीक्षा दी थी। बीते साल 12वीं की परीक्षा में करीब 10,65,179 छात्र पंजीकृत हुए थे। जिसमें ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 83.05% रहा है। इसमें 88.58% गर्ल्स और 78.85% ब्वॉयज रहे। वहीं शैक्षिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बार सीबीएसई में छात्रों के उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में इजाफा होने की उम्मीद है।
विगत कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर देता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) भारत का एक बड़ा बोर्ड है। इसकी स्थापना सन् 1921 में हुई थी। इसके अंतर्गत करीब 897 केन्द्रीय विद्यालय आते हैं। इसके अलावा 1761 सरकारी स्कूल, 4627 स्वतंत्र विद्यालय और 480 जवाहर नवोदय विद्यालय व करीब 14 केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय आते हैं। यह बोर्ड हर साल बड़े स्तर पर दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं हिन्दी व अंग्रेजी में आयोजित कराता है। National News inextlive from India News Desk