CBSE result: आज दोपहर 12 बजे तक आ जाएगा 12वीं क्लास का रिजल्ट, सावधानी पूर्वक यहां देखें स्टूडेंट
रिजल्ट देखने के दो ऑप्शन दिए गए:
सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा का कहना है कि आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन 12वीं के स्टूडेंट लिए बेहद खास दिन है। आज दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा। इस साल करीब 10,98,981 लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि सीबीएसई द्वारा मॉडरेशन पॉलिसी को समाप्त करने व अभिवावकों द्वारा इसको लागू करने की मांग से रिजल्ट अधर में था। जिससे हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया। जिसके बाद आज स्टूडेंट का रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के साथ आएगा। ऐसे में रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर आने के साथ जागरण जोश की http://cbse12.jagranjosh.com वेबसाइट पर भी आ जाएगा।
इस साल पासिंग एवरेज में इजाफा:
इस साल बारहवीं में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। बीते साल 12वीं की परीक्षा में करीब 10,65,179 छात्र पंजीकृत हुए थे। ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 83.05% रहा है। इसमें 88.58% गर्ल्स और 78.85% ब्वॉयज रहे। वहीं शैक्षिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बार बीते साल की अपेक्षा सीबीएसई में स्टूडेंट के उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में भी इजाफा होने की उम्मीद है। बतादें कि इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सीबीएसई के एग्जाम लेट हो गए थे।
कोर्ट का फैसला स्टूडेंट के फेवर में:
सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स पॉलिसी को बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद कुछ अभिभावकों ने बोर्ड के इस नोटिफिकेशन के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बीते मंगलवार दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि 2016-17 में ग्रेस मार्क्स देने संबंधी नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। खेल शुरू होने के बाद नियम नहीं बदले जाते हैं। मॉडरेशन नीति में परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में कठिन सवालों में 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाने की नीति है। विगत कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर देता है।National News inextlive from India News Desk