'120 बहादुर' फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युध्द पर बनी फिल्म, मेजर के रोल में आएंगे नजर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड में रियल लाइफ पर बेस्ड मूवीज का ट्रेंड खूब चल रहा है। ऐसे में फरहान अख्तर भी अब एक रियल इंसीडेंट पर बेस्ड स्टोरी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम 120 बहादुर है। ये पहली बार नहीं है, जब फरहान कोई रियल स्टोरी लेकर आ रहे हैं। इससे पहले भी एक्सेल इंटरटेनमेंट की फिल्मों ने अच्छा रिकॉर्ड बनाया है। फरहान ने भाग मिल्खा भाग में भी मिल्खा सिंह का रोल प्ले किया था। ये मूवी रियल स्टोरी पर बेस्ड थी। इसके बाद अब फरहान 120 बहादुर में भी बड़ा रोल प्ले करने वाले हैं।
120 बहादुर में नजर आएंगे फरहानफरहान अख्तर ने 120 बहादुर की अनाउंसमेंट करते हुए मूवी के प्लॉट को लेकर भी हिंट दी है। इस मूवी में वो भारतीय सेना के अधिकारी मेजर शैतान सिंह का रोल प्ले करेंगे। रजनीश राजी घई इस मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं। 120 बहादुर 1962 में हुए भारत-चीन युध्द पर बेस्ड मूवी है।
वो 3 हजार और हम 120 बहादुर1962 में जब भारत और चीन के बीच युध्द हुआ तो इसे रेजांग लॉ नाम दिया गया। रेजांग लॉ एक मांउटेन पास है जो कि लद्दाख और सपनुगर लेक बेसिन के बीच के बीच में है। यही वो जगह है, जहां पर 1962 में भारत के 120 बहादुरों ने 3 हजार चीनी सैनिकों का बहादुरी के साथ सामना किया था। अब इसी बहादुरी की दास्तान देश को सुनाने और दिखाने जा रहे हैं फरहान अख्तर।
मेजर के परिवार को दिया धन्यवाद फिल्म 120 बहादुर का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह के परिवारवालों को धन्यवाद दिया। फरहान ने लिखा, मैं मेजर शैतान सिंह पीवीसी के परिवार का दिल की गहराईयों से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए मुझपर विश्वास जताया। आपके प्यार और समर्थन के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं।